Courtesy: – Sadhguru Hindi YouTube Channel
अपना मुँह बंद रखने से सिर्फ आधा काम ही होता है; मौन होना तभी संभव है, जब आप खुद को बहुत ज़्यादा महत्व नहीं देते हों। अगर आप सोचते हैं ‘मैं स्मार्ट हूँ,’ तो आप चुप कैसे रह सकते हैं? अगर आपको एहसास होता है कि आपको इस अस्तित्व में कुछ भी नहीं पता, तब आप जीवन को बड़े अचरज से देख सकते हैं, मन में एक भी विचार आए बिना।