धर्मो रक्षति रक्षितः। Dharmo Raksati Raksitah.

Dharma protects those who protect it.

– Veda Vyas, Mahabharat

मौन कैसे रहें? How to Become Silent? [Hindi Dub]


Courtesy: – Sadhguru Hindi YouTube Channel

अपना मुँह बंद रखने से सिर्फ आधा काम ही होता है; मौन होना तभी संभव है, जब आप खुद को बहुत ज़्यादा महत्व नहीं देते हों। अगर आप सोचते हैं ‘मैं स्मार्ट हूँ,’ तो आप चुप कैसे रह सकते हैं? अगर आपको एहसास होता है कि आपको इस अस्तित्व में कुछ भी नहीं पता, तब आप जीवन को बड़े अचरज से देख सकते हैं, मन में एक भी विचार आए बिना।

 

support@sarayutrust.org